-
नए युग के तकनीकी कौशल के क्षेत्र में ओडिशा प्रमुख भूमिका लेगा – नवीन पटनायक
भुवनेश्वर। स्किल्ड इन ओडिशा ब्रांड अब पूरे विश्व को आलोकित करने के लिए तैयार है। ओडिशा स्किल कानक्लेव 2023 का यहां भुवनेश्वर में उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये बातें कहीं। उन्होंने इस अवसर पर नए युग में तकनीकी कौशल को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों के बीच सहयोग पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग, क्रृत्रिम तकनीकी विद्या, डेटा साइंस व अन्य फ्यूचरिस्टिक ज्ञान को लेकर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर नया ओडिशा गठन करने के लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार ने एक सौ करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया है। उन्होंने कहा कि देश में उल्लेखनीय परिवर्तन हो रहा है। तेजी से तकनीकी प्रगति हो रही है तथा परिवर्तित बाजार व्यवस्था के कारण मानव संसाधन के क्षेत्र में अधिक पूंजीनिवेश के साथ-साथ 21वीं सदी में सफलता के लिए युवा पीढ़ी को स्किल्ड करना अनिवार्य हो गया है। राज्य सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। आगामी दिनों में नए युग के तकनीकी कौशल के क्षेत्र में ओडिशा प्रमुख भूमिका लेगा।