-
ओडिशा की 11 सदस्यीय टीम का चयन
भुवनेश्वर। 6वां रोल बॉल विश्व कप भारत में 21 से 26 अप्रैल 2023 तक बालेवाड़ी स्टेडियम, पुणे में होने वाला है। इसके लिए ओडिशा के 11 उभरते हुए रोल बॉल खिलाड़ियों की एक टीम का चयन ओडिशा रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया है। साथ ही यह 11 सदस्यीय ओडिशा टीम 21 से 26 अप्रैल 2023 तक होने वाली अंडर-17 नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें देव कुमार नायक, आयुष जेना, प्रतीक अर्नव जेना, अभिसंत पाणिग्राही, कौस्तुव पटनायक, अर्मान सुदिधि, प्रीत प्रीतम जेना, स्वस्तिक सुकुमार पहराज, प्रीतिश आर्यन जेना, रोहित कुमार भोई और साई श्रीयांशी राउत शामिल हैं।
आज कलिंगा स्टेडियम में ओडिशा के सभी उभरते खिलाड़ियों को बधाई एवं सम्मान रंजीत कुमार परिडा संयुक्त सचिव, खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा सरकार और पार्थ सारथी जेना, राज्य सचिव, ओडिशा रोल बॉल एसोसिएशन ने किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
