-
कहा-हिंसा में शामिल या भड़काने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजी) सुनील बंसल ने आज दावा किया कि संबलपुर शहर में कुल मिलाकर स्थिति अब शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संबलपुर में कुछ अप्रिय स्थिति हो गई है और हमने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां डेरा डाले हुए हैं और कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे और सामान्य स्थिति बहाल हो। डीजीपी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि संबलपुर में हुई हिंसा में शामिल या भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबलपुर में अतिरिक्त बल भेजने के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर बल भेजा जाएगा। फिलहाल एहतियात के तौर पर छह थाना क्षेत्र के इलाकों में कर्फ्यू लागू है।