भद्रक। जिले के धामनगर एनएसी के दामोदर पोखरी में आज डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दक्षिणबाड़ा गांव के कोमल लोचन मल्लिक (17) और मुकेश गिरि (18) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दो दोस्त कोमल लोचन और मुकेश एक यज्ञ में प्रसाद खाने के बाद दामोदर पोखरी में नहाने के लिए गए थे। तालाब में नहाने के दौरान वे डूब गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिले पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तालाब से निकाला और धामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।