भुवनेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) और अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ फाउंडेशन (आईटीटीएफएफ) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस प्रतिनिधिमंडल में पेट्रा सोर्लिंग, अध्यक्ष, आईटीटीएफ और आईटीटीएफ फाउंडेशन; लिएंड्रो ओल्वेच, निदेशक, आईटीटीएफ फाउंडेशन; सौरभ मिश्र, कार्यक्रम प्रबंधक, आईटीटीएफ फाउंडेशन; जूलिया टैपडॉर्फ, कार्यक्रम समन्वयक, आईटीटीएफ फाउंडेशन शामिल थे। इस दौरान
सोर्लिंग ने मुख्यमंत्री पटनायक को सामाजिक परिवर्तन के लिए टेबल टेनिस का उपयोग करने पर टेबल टेनिस फॉर डेवलपमेंट हैंडबुक भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने राज्य और देश में टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए आईटीटीएफ के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम करने और टेबल टेनिस के विकास की दिशा में राज्य के प्रयास का समर्थन करने पर प्रसन्नता और उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वे प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और टेबल टेनिस आयोजनों की सामाजिक विरासत की योजना बनाएंगे तथा टेबल टेनिस में कोच शिक्षा प्रदान करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भुवनेश्वर और कटक में टेबल टेनिस अकादमी स्थापित करने के राज्य सरकार के फैसले की जानकारी दी। साथ ही बताया कि प्रदेश के सभी इंडोर हॉल में टेबल टेनिस प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कोचों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों और ओडिशा में अंतर्राष्ट्रीय टीटी कार्यक्रमों की मेजबानी में उनकी मदद मांगी।
प्रतिनिधिमंडल ने खेल पर ध्यान देने और टीटी के विकास की दिशा में उनकी योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कटक में साल 2019 में आयोजित कॉमनवेल्थ टीटी चैंपियनशिप की सराहना की और ओडिशा में इस तरह के और आयोजन करने के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
