-
पर्यटन मंत्री ने केन्द्र सरकार के प्रति जताई कृतज्ञता
भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार द्वारा कोणार्क को आइकनिक हैरिटेज की मान्यता दिये जाने पर राज्य के पर्यटन व संस्कृति मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही ने केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया था कि कोणार्क को आइकनिक हेरिटेज की मान्यता प्रदान की गई है. इससे पहले कोणार्क को इससे बाहर रखा गया था. राज्य सरकार ने इसे मान्यता देने की मांग की थी. उधर, कोरोना के संबंध में पूछे गये एक सवाल के उत्तर में पाणिग्राही ने बताया कि इस मामले में जागरुकता को लेकर राज्य काफी अग्रणी है. विदेशी पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है. विदेशी पर्य़टकों को पंजीकरण करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न होटलों को विदेशी पर्यटकों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है.