-
स्थानीय थाने में मामला दर्ज
भुवनेश्वर। राजधानी स्थित चंद्रशेखरपुर थानांतर्गत लेबर कॉलोनी में छह आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है, जो नियमित रूप से राजधानी शहर में कुत्तों के साथ-साथ अन्य पशु प्रेमियों को खाना खिला रहे थे। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि कुत्ते मेरे घर के पास रहते थे। हम रोज खाना बनाने के बाद उन्हें खाना खिलाते थे, लेकिन किसी बदमाश ने उन्हें जहर दे दिया है। हम क्रूर और निंदनीय कृत्य से बहुत आहत हैं, क्योंकि प्रत्येक जीवित प्राणी को जीने का अधिकार है।
पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) नामक एक संगठन ने अमानवीय कृत्य के संबंध में एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है कि ओडिशा में पशु क्रूरता की सूचना मिली है। इससे पहले, एक टिफिन स्टॉल के मालिक ने कथित तौर पर सितंबर 2021 में कटक में 20 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
