भुवनेश्वर. राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने कोरोना को लेकर लोगों से अपील की है कि वे इसे घबरायें नहीं और मुकबला के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरे विश्व के लिए एक चुनौती के रुप में खड़ा है. इसका मुकाबला करने का प्रयास प्रत्येक स्तर पर होना चाहिए. राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए अनेक दूरदृष्टिवाला कदम उठाया है. व्यापक जागरुकता पैदा करने के साथ-साथ नियमित समीक्षा तथा आवश्यक अनुसार त्वरित कार्रवाई कर रही है. उन्होंने अपने आपको तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ सभी का सहयोग व सकारात्मक क्रियाशीलता दिखाने की अपील की है. प्रो गणेशी लाल ने कहा कि कोरोना वायरस सामग्रिक रुप से मनुष्य का करुणाहीन आचरण का फल है. प्रकृति के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व व जिम्मेदारीपूर्ण जीवनशैली सृष्टि का मूल मंत्र है. इससे विच्युत होने पर कोरोना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आध्यात्मिकता भारतीयता की आत्मा है. इसे आधार बना कर जीवन यापन करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा दिव्यभूमि है तथा श्रीजगन्नाथजी का स्थान है. ओडिशा का जनजीवन आध्यात्मिक धारा में संचालित होता है. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी की छत्रछाया में ओडिशा है. इस कारण किसी प्रकार के आपदा का सामना करने के लिए ओडिशा के लोगों में नैतिक शक्ति व मानसिक सामर्थ्य है. इसलिए राज्य की जनता को कोरोना महामारी से आतंकित न होकर लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ओडिशा पूर्व में भी अनेक प्राकृतिक आपदा पर विजय प्राप्त कर चुका है तथा अन्यों के लिए उदाहरण बना है. कोरोना संक्रमण को रोकने में भी ओडिशा प्रमुख स्थान लेगा. इसके लिए सम्मिलित प्रयास की आवश्यकता है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …