कटक. स्वयंसेवी संस्था में अग्रणी मातृशक्ति सदैव सेवा कार्यों में कटक की सभी महिला संस्थाओं के साथ मिलकर आगे आती है एवं सही मायने में सेवा कार्य आयोजित करती है. आज इस कड़ी में जिस तरह विश्व में कोरोना ने अपने पंख फैलाए हैं, उसके विस्तार को रोकने के लिए कोरोना जागरुकता कार्यक्रम मातृशक्ति अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा एवं पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपानी के नेतृत्व में शुरू हुआ. इसकी शुरुआत सिटी हॉस्पिटल से हुई. सभी वार्ड में घूम-घूमकर मास्क एवं डिटोल साबुन वितरण किया गया एवं वहां उपस्थित सभी रोगियों को समझाया गया कि आप सब आपस में एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनायें रखें. हाथ बार-बार धोएं. किसी चीज को ना छुएं.
इसी तरह शहर की विभिन्न साही बस्तियों में भी अलग-अलग ग्रुप में मातृशक्ति की महिलाओं ने जागरूकता अभियान किया. नीलम साहा एवं उनकी टीम बस्ती में गयी. कल्पना जैन ने लोगों से आह्वान किया कि अपने घर में कामवाली बाई को भी मास्क एवं डिटोल साबुन के साथ सेनेटाइज़र दीजिए. सम्पत्ति मोड़ा ने बताया कि हम सभी ने अपने-अपने घर से ये कार्य प्रारम्भ कर दिया है.
कोरोना को लेकर जागरूकता हम अभी पूरा सप्ताह फैलायेंगे. इससे कि कोरोना के विस्तार पर सही जागरूकता हम ला सकेंगे. इस कार्य में मुख्य रूप से ऊषा धनावत, कविता जैन, सन्तोष चांडक, सरला सिंघी, श्याम सुन्दर मोड़ा, अशोक सिपानी का सहयोग पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है. आज पहले दिन में विभिन्न जगहों पर दो हजार मास्क एवं दो हजार डिटोल साबुन का वितरण किया गया एवं लोगों को जागरुक किया गया.