-
विभिन्न स्थानों पर चालकों ने दिया शांतिपूर्ण धरना, बस यातायात बाधित

भुवनेश्वर। 10 सूत्री मांगों के लेकर आज से ओडिशा राज्य ड्राइवर महासंघ द्वारा आहुत स्टियरिंग छोड़ो आंदोलन के कारण राज्य में बुधवार सुबह से विभिन्न स्थानों पर ड्राइवरों द्वारा प्रतिवाद की घटनाएं देखने को मिली। भुवनेश्वर के तमांडो इलाके में अनेक ड्राइवर इकट्ठा होकर शांति पूर्वक प्रतिवाद किया। भुवनेश्वर के आस पास कुछ मालवाहक वाहन चल रहे थे, लेकिन यात्रियों को ले जाने वाली बसों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हुई है। अनेक बस अड्डों पर बस यात्रिय़ों के आंदोलन की जानकारी न होने के कारण यात्री फंसे हुए हैं तथा असुविधा का सामना कर रहे हैं। भुवनेश्वर के बरमुंडा तथा कटक के बादामबाडी बस अड्डे पर इसका खासा प्रभाव दिख रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
