भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित शिखरचंडी पहाड़ियों में एक हाथी देखा गया है। इस हाथी के दिखे जाने के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि हाथी कहां से आया है। ऐसा माना जाता है कि यह शायद पास के चंदका जंगल से शहर में भटक गया होगा। उल्लेखनीय है कि शिखरचंडी एक पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों आगंतुक आते हैं। हाथी को पहली बार 11 मार्च की रात को देखा गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने बीती रात जानवर को भगाने की कोशिश की थी।
Check Also
भुवनेश्वर की वायु की गुणवत्ता खराब
भुवनेश्वर। दिल्ली शुक्रवार को 371 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ भारत का सबसे …