Home / Odisha / कोरोना को लेकर सरकार की मदद को पूर्व तट रेलवे तैयार

कोरोना को लेकर सरकार की मदद को पूर्व तट रेलवे तैयार

  • वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूर्व तट रेलवे ने उठाये महत्वपूर्ण कदम

  • कोचों को कीटाणुरहित बनाने में तेजी लायेगा पूर्व तट रेलवे

  • बुखार या खांसी होने की स्थिति में यात्री महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हेल्प डेस्क को संपर्क कर सकते हैं यात्री

  • रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग बूथ बनाने के लिए रेलवे राज्य सरकार को सुविधा उपलब्ध करायेगा

  • कोविड-19 मरीजों या संदिग्ध मामलों के लिए निर्धारित अस्पताल तक मरीजों को ले जाने के लिए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर एंबुलेंस की व्यवस्था

भुवनेश्वर : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व तट रेलवे द्वारा उठाये जाने वाले कदमों को लेकर आज महाप्रबंधक विद्या भूषण की अध्यक्षता में पूर्व तट रेलवे मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिये. बताया जाता है कि महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हेल्प डेस्क के साथ ही यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष बूथ की स्थापना के लिए पूर्व तट रेलवे ने राज्य सरकार को सभी तरह के सहयोग की पेशकश की है. स्क्रीनिंग बूथ की स्थापना के लिए राज्य सरकार के चिकित्सकों को रेलवे की ओर से हरसंभव सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. महत्वपूर्ण स्टेशन जहां बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है, उन स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया जायेगा. इस संबंध में खुर्दा रोड, संबलपुर व वाल्टियर मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधकों को विशेष निर्देश जारी किये गये हैं. ट्रेन के कोचों, शौचालयों को कीटाणुरहित बनाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. बुकिंग एवं रिजर्वेशन कार्यालय या फिर टीटीई कर्मी, जो अधिक से अधिक यात्रियों के संपर्क में आते हैं, उन्हें इस विषय पर विशेष रूप से परामर्श दिया जा रहा है. पूर्व तट रेलवे के सभी तीन मण्डलों द्वारा मरीजों के अलगाव (आइसोलेशन) तथा संगरोधन (क्वारनटाइन) वार्ड की व्यवस्था की गयी है. हाल ही में विदेश से लौटे रेलवे अधिकारियों की पूरी जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें अलगाव (आइसोलेशन) में रखने को कहा जा रहा है. कोविड-19 मरीजों या संदिग्ध मामलों के लिए निर्धारित अस्पताल तक मरीजों को ले जाने के लिए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. कोविड-19 मामले से निपटने के लिए सभी प्रकार की आकस्मिक खरीददारी के लिए सभी मण्डल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया जा चुका है. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा इस मामले में जारी सभी दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के लिए महाप्रबंधक ने आवश्यक निर्देश जारी किया है। इस संकट से निपटने में सरकार की हरसंभव मदद करने के लिए महाप्रबंधक ने रेलवे के सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है.

Share this news

About desk

Check Also

सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी – प्रभाती परिडा

उपमुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश पुरी। उपमुख्यमंत्री प्रभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *