-
सभी पंचायतस्तर में खुले जाएंगे क्वॉरेंटाइन हाउस
-
सामाजिक कार्यक्रम दोल यात्रा पर लगी 144 धारा
-
शॉपिंग मॉल और पार्क कराये जायेंगे बंद
-
संक्रमित राज्य तथा देश से आने वाले लोगों ली जाएगी जानकारी
अनुगूल. कोरोना से निपटने के लिए अनुकूल जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सभी पंचायतों में क्वॉरेंटाइन हाउस खोले जायेंगे. साथ ही सामाजिक कार्यक्रम दोल यात्रा पर धारा 144 लागू कर दी गयी है. जिले में शॉपिंग मॉल और पार्क भी बंद कराये जा सकते हैं. कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी देते हुए अनुगूल जिलाधिकारी मनोज मोहंती ने प्रेस सम्मेलन कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई अहम निर्णय लिये गये हैं. जिले के हर पंचायत स्तर में क्वॉरेंटाइन हाउस खोलने का निर्णय लिया गया है. सभी सरपंच तथा पंचायत अधिकारी गण को सूचित किया गया है कि गांव में आने वाले बाहरी राज्य तथा देश से लोगों की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए. बाहर से आने वाले लोगों के नाम, उम्र, पता तथा टेलीफोन नंबर जिला प्रशासन को देने के लिए कहा गया है. पंचायतस्तर तथा सभी स्वास्थ्य केंद्र में क्वॉरेंटाइन हाउस युद्धस्तर पर खोले जाएंगे और उनमें आवश्यक बिजली-पानी टॉयलेट आदि की सुविधाएं की जाएंगी. बाहर से आने वाले सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तथा कांटेक्ट हिस्ट्री देने के लिए सभी प्रतिनिधियों को कहा गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए अपने आप अपने ही घर में स्वतः एकांतवास में रहना चाहिए. इसके अलावा नियमित रूप से हाथ को साबुन से धोना तथा नाक आंख और मुंह से हाथ की दूरी बनाए रखना, भीड़भाड़ के इलाके में नहीं जाना चाहिए. इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यक्रम दोल यात्रा में धारा 144 लगा दी गयी है. इसके अलावा शहर के सभी शॉपिंग मॉल तथा पार्क पर पाबंदी लगाने की तथा बंद करने पर विचार किया जा रहा है. भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फिलहाल अनुगूल जिले में कोरोना के लक्षण अभी तक नहीं पाए गए हैं. आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जिलापाल के अलावा अनुगुल के उप जिलापाल वासुदेव सतपथी भी उपस्थित थे.