रेढ़ाखोल। नाकटीदेउल ब्लॉक के घोषरामाल पंचायत स्थित ब्राहमणी गांव में गौंतिया समाज की बैठक हुई। बैठक में अखिल भारतीय गौंतिया समाज विकास समिति गुमला-झारखंड के सदस्य नंदलाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। भारतीय गौंतिया सादरी संस्कृति के सदस्य गिरिधारी सिंह सम्मानित अतिथि के तौरपर शामिल हुए। बैठक में सांस्कृतिक, धार्मिक, शिष्टाचार, सहनशीलता, रोजगार, राजनीति, नशा निवारण समेत अन्य बुनियादी मुद्दों पर विस्तारित चर्चा की गई तथा गौंतिया समाज को इस दिशा में उचित पदक्षेप उठाने का परामर्श दिया गया। ललित रामसिंह, चंद्रपाल सिंह एवं किशोर सिंह बैठक के अन्यतम अतिथि थे। बैठक में कुमर सिंह, धातू सिंह, बूधू सिंह, हेमंत सिंह, निलांबर सिंह, डिलेश्वर सिंह एवं कर्मा सिंह समेत अंचल के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …