भुवनेश्वर. राज्य सरकार के कोरोना मुकाबला के लिए प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने इसके संबंध में रिपोर्टिंग के समय मीडिया को जिम्मेदार बनने के लिए हिदायद दी. उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित के नाम, ठिकाना आदि को गुप्त रखना चाहिए, नहीं तो उनके परिवार के लोगों को संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के अंदर कैमरा लेकर जाने से चिकित्सा सेवा प्रभावित होने की आशंका है. चिकित्सा के कार्य में लगे डाक्टर व अन्य कर्मचारियों को बाइट मांगने या फिर टेलीफोन के जरिये बातचीत करने पर मरीजों का जीवन प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मीडियाकर्मी जिम्मेदार बनें. इसे न मानने पर सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …