भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर सोमवार को उत्कल विश्वविद्यालय के समस्त हास्टलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर समस्त छात्र-छात्राओं को हास्टल खाली करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही समस्त विषयों के मिड सेमिस्टर परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. उत्कल विश्वविद्यालय की पीजी काउंसिल के अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है. इस संबंध में प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्र-छात्राएं 17 मार्च की शाम पांचबजे तक हास्टल खाली कर दें. हास्टल खोलने के संबंध में फिर से बाद में जानकारी दी जाएगी. इसी तरह स्थगित की गयीं परीक्षाएं फिर से कब होंगी, इस संबंध में भी बाद में सूचना दी जाएगी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …