पुरी/नयागढ़। राज्य में आज सुबह अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार, नयागढ़ जिले के चांदपुर थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर आज सुबह हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गये। यहां हादसा उस वक्त हुआ, जब गौरचंद्रपुर के पास एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कालिया टाड के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने घायलों को टांगी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया।
इसी तरह से पुरी जिले के ब्रह्मगिरि डेलांग रोड पर आज सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल सामंतराय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि यहां हादसा तब हुआ, जब एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने कमल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कमल ब्रह्मगिरि से कटक जा रहा था। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा।
तीसरी घटना में आज सुबह सोनपुर जिले के डुंगरीपाली प्रखंड के कांटापाली गांव के समीप सड़क हादसे में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी। सड़क पार करने के दौरान किशोरी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल विरोध शुरू कर दिया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास में जुटी।