भुवनेश्वर. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने वाले चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाये गये हैं. ये उम्मीदवार हैं- सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार व ममता महांत. इसके अलावा ममता सामंतराय, लाला अरुण कुमार सिंह, गणेश्वर मिश्र व भर्तल हेम्ब्रम के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये हैं. प्रस्तावक, मनी रसिद आदि न होने के कारण इन लोगों के नामांकन पत्र रद्द किये गये हैं. आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी है.
उल्लेखनीय है कि गत 11 मार्च को मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक की उपस्थिति में बीजद के चार प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरा था. सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार, ममता महांत ने विधानसभा परिसर में इस चुनाव के लिए रिटर्निंग अफिसर दाशरथी सतपथी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया था. उल्लेखनीय है कि बीजद की श्रीमती सरोजिनी हेम्ब्रम, नरेन्द्र स्वाईं व कांग्रेस के रंजीब बिश्वाल का राज्यसभा का कार्यकाल इसी अप्रैल के अंत में समाप्त हो रहा है. इसके अलावा पहले से त्यागपत्र दे चुके तथा केन्द्रापड़ा से लोकसभा के लिए चुने गये अनुभव मोहंती की सीट के लिए भी चुनाव होना तय किया गया था.
नामांकन पत्र 18 मार्च तक वापस किये जा सकते हैं. इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी. बीजद के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में न होने के बाद 18 मार्च को वे निर्विरोध चुन लिये जाएंगे और चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, ऐसा माना जा रहा है.
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …