-
लक्ष्मीसागर में पुलिस की टीम ने मेडिकल स्टोर का किया दौरा
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर राजधानी में मास्क, हैंडवास तथा सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर पुलिस नजर रख रही है. राजधानी स्थित लक्ष्मीसागर थाने की पुलिस ने कुछ टीम बनाकर विभिन्न मेडिकल स्टोर पर जांच करने पहुंची तथा मास्क, हैंडवास तथा सैनिटाइजर की कालाबाजारी न करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि यदि कालाबाजारी करते हुए पकड़े गये तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने मास्क और हैंड सैनिटाइज़र आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत ला दिया है. यह अधिनियम एक वस्तु के उत्पादन, आपूर्ति और वितरण को उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने में मदद करता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम ने इलाके में घूमकर हालात का जायजा लिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
