-
कोरोना से निपटना मानव समाज के लिए बड़ी चुनौती- नवीन
-
कहा- राज्यवासियों के सहयोग से राज्य इस चुनौती से निपटने में है सक्षम
-
स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के बाद अब ट्यूशन एवं कोचिंग सेंटर को भी बंद करने का दिया निर्देश
-
मां तारातारिणी पीठ में होने वाली चैत्र यात्रा पर भी जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध
-
बाहर से लोगों को यात्रा में शामिल न होने का सुझाव
साभार- शेषनाथ राय
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए सरकार एवं प्रशासन की तरफ से तमाम वे जरूरी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, जिससे लोग इस बीमारी की चपेट में ना आ पाएं. खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर कोरोना वायरस को मानव समाज के लिए बड़ी चुनौती बताया है और कहा है कि इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. हर स्तर पर इससे निपटने के लिए कोशिश होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राज्य के सभी लोगों के सहयोग से ओडिशा इस चुनौती से निपटने में सक्षम है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सामाजिक जनसमागम से दूर रहकर काफी हद तक इस बीमारी को रोका जा सकता है. धार्मिक उत्सव, विवाह, जनेऊ संस्कार जैसे सामाजिक उत्सव से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने सलाह दी है. लोगों से घर के अन्दर रहने, भीड़ भाड़ से बचने, लोगों से मेलजोल कम करने की भी सलाह उन्होंने दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने के लिए लोगों से अनुरोध किया है.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से सतर्कता के तौर पर शुक्रवार को जहां सिनेमा हाल, स्वीमिंग पुल, जीम सेंटर को बंद कर दिया गया था, तो वहीं शनिवार को राजधानी में सभी कोचिंग सेंटर एवं ट्यूशन सेंटर को भी बंद कर दिया गया है. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को ट्यूशन ना भेंजे. गौरतलब है कि एक ही स्थान पर अधिकाधिक लोगों के एकत्र होने से कोरोना वायरस के फैलने की संभावना अधिक है. ऐसे में इसे टालने के लिए सरकार धीरे-धीरे सभी अनुष्ठान, प्रतिष्ठान एवं कार्यक्रम को 31 मार्च तक बंद कर रही है.