-
किसानों की भागीदारी, सहयोग के कारण पानी पंचायत बन चुका है आंदोलन – मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर। प्रदेशस्तरीय पानी पंचायत पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आज लोकसेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पटनायक ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में पानी पंचायत एक आंदोलन का रूप ले चुका है। किसानों की भागीदारी, निष्ठा व सहयोग के कारण ऐसा हो पाया है।
उन्होंने कहा कि 7 सौ पानी पंचायतों से शुरू होकर आज 37 हजार पानी पंचायत कार्य़ कर रही हैं। इसी तरह 3.32 लाख हेक्टयर जमीन में शुरू हुए पानी पंचायत अब 23.46 हेक्टयर जमीन पर पानी उपलब्ध करा पा रही है। यह बहुत बड़ी सफलता है।
उन्होंने कहा कि जल अमूल्य है। जलवायु परिवर्तन का प्रभाव पानी व खेती पर पड़ने वाला है। इसलिए जल को नष्ट करने के बजाय उसका समुचित व्यवहार करने के लिए उन्होंने आह्वान किया।
कार्यक्रम में जलसंपदा मंत्री टुकुनी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सौ साल के दूरगामी दृष्टि के साथ कार्य कर रहे हैं। यही कारण है कि जल जैसे संपदा पर ध्यान देकर पानी पंचायत जैसे योजना का कार्यान्वयन कर रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
