भुवनेश्वर। विपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र की सुरक्षा को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, मंत्री की दिनदहाड़े हत्या किये जाने आदि मामलों को लेकर भाजपा द्वारा राजभवन के सामने किये जा रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि ओडिशा में विपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ही सुरक्षित नहीं हैं। उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया जा रहा है। एक महिला आईआईसी उन्हें धक्का मार रही है। इसलिए जय नारायण मिश्र को सुरक्षा चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की दिनदहाड़े हत्या की गई। हत्या को 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी कारण का नहीं पता चला है। राज्य सरकार इसे छुपाना चाहती है। जो राज्य सरकार के खिलाफ बोल रहा है, उसे निशाना बनाया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		