-
कांग्रेस प्रभारी चेला कुमार ने बीजद नेताओं को किया सतर्क
-
कहा- उनकी भी हो सकती है नव किशोर दास जैसी स्थिति
भुवनेश्वर। ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या को लेकर नेताओं में दहशत का माहौल है। विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजद के अन्य नेताओं को सतर्क किया है कि उनका हस्र वैसा ही हो सकता है। नव किशोर दास की हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र ने अपनी सुरक्षा लौटा दी है और बीजद नेता सौम्यरंजन पटनायक ने भी चिंता जाहिर की थी। पटनायक ने भी कहा कि उनके सुरक्षा में तैनात सिपाही उन्हें भी गोली मार सकते हैं। इन बयानों के बाद सुरक्षा को लेकर चिंतित नेताओं के बीच ओडिशा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी तथा सांसद ए चेला कुमार ने आज एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने राज्य के बीजद नेताओं को नव किशोर दास की हत्या के मामले को लेकर सतर्क किया है। उन्होंने बीजद के दूसरी व तीसरी पंक्ति के नेताओं से कहा कि उनकी स्थिति भी नव किशोर दास जैसी हो सकती है।
यहां राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नव किशोर दास के मन में मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद होने की चर्चा चल रही है। इसलिए बीजद में वरिष्ठ नेताओं को मैं सतर्क कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काम नहीं कर रही है। 22 साल के शासनकाल में सच को सामने लाने वाले लोगों के मुंह बंद करावाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वह वीडियो देखा है तथा पुलिस एएसआई ने हत्या की है, ऐसा लग नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि नव किशोर हत्या मामले में बड़ी साजिश है। इसे लेकर मुख्यमंत्री को उत्तर देना चाहिए। पुलिस जांच में कुछ नहीं निकाल रही है। राज्य में अनेक हत्या व दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं, लेकिन दोषियों को नहीं पकड़ा जा रहा है। जाजपुर जिले के स्मिताराणी बिश्वाल की हत्या का मामला हो या फिर परी या फिर ममिता मेहेर हत्या का मामला हो, इन सभी मामलों में कुछ नहीं हुआ।