Home / Odisha / कीट में राष्ट्रीय मेगा नृत्य महोत्सव आयोजित

कीट में राष्ट्रीय मेगा नृत्य महोत्सव आयोजित

भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर की 25वीं वर्षगांठ पर तथा सिल्वर जुबली के अवसर पर पिछले 16 नवंबर से 3 महीनों के लंबे समय तक चल रही ‘सॉइल टू सिल्वर’ के मौके पर 1 फरवरी से कीट कार्निवाल का कार्यक्रम चल रहा है। कीट और कीस के संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत की पहल से यह कार्यक्रम एक और नया कार्यक्रम ‘कन्वरजेंस’ जोड़ा गया है। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के इसी प्रयास के तहत कल कीट में राष्ट्रीय मेगा सांस्कृतिक और नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस मेगा सांस्कृतिक और नृत्य उत्सव में ओडिशा सहित भारत के 25 विभिन्न राज्यों के 25 चयनित नृत्य टोलियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर ओडिशा सहित छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम, गोवा, सिक्किम, कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य डांस देखने को मिला। कार्यक्रम में ओडिसी, कुचीपू, कथक, भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य जैसे कतकली, पंथी, झूमर, छऊ, गशियारी, समी, नाटी, बिहू, लबनी, भांगड़ा जैसे विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य देखने को मिले। एक ही स्थान पर इतने सारे राज्यों के नृत्यों को देखने के लिए कीट के छात्रों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया। इस मेगा डांस फेस्टिवल ने भारत की एकता और राष्ट्रीय एकता की झलक के साथ मिनी इंडिया का माहौल तैयार किया। कार्यक्रम में कीट और कीस के संस्थापक अच्युत सामंत, कीट-कीस की अध्यक्षा शाश्वती बल, उपाध्यक्ष उमापद बोस, सचिव आरएन दास, कीट विश्वविद्यालय की चांसलर प्रोफेसर सस्मिता सामंत, वरिष्ठ नर्तक और कीट और कीस के कर्मचारी उपस्थित होकर डांस टीम को उत्साहित किया।

Share this news

About desk

Check Also

नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त

राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *