बारिपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले के करंजिया थाना क्षेत्र के हतिबाड़ी गांव के पास कल देर शाम हुए एक दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक मोटरसाइकिल नहर में गिर जाने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया।
सूत्रों के अनुसार चारों पीड़ित कल शाम खेल देखकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुपहिया वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे मोटरसाइकिल नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य नहर में डूब गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने पुलिस और दमकल कर्मियों को भी सूचित किया, जिन्होंने नहर से शव निकाले।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल सवार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
