संबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर संबलपुर रेल मंडल में व्यापक सचेतनता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना के प्रति यात्रियों को सचेत करने हेतु रेलवे स्टेशनों में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में रेलवे के अनेकों कर्मचारी शामिल हुए हैं।
