Home / Odisha / मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर का होली बंधु मिलन 8 मार्च को

मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर का होली बंधु मिलन 8 मार्च को

  •  सुभाष अग्रवाल होली बंधु मिलन के लिए चुने गये चेयरमैन

भुवनेश्वर। स्थानीय मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने की। सबसे पहले उन्होंने आगत सभी  का  हार्दिक अभिवादन किया और सोसाइटी के होली बंधु मिलन-23 के लिए चेयरमैन के नाम का प्रस्ताव आमंत्रित किया, जिसमें सोसाइटी के उपाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने  चेयरमैन के लिए समाजसेवी सुभाष अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन सर्वसम्मति से हुआ।

इस अवसर पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सीए सुरेंद्र अग्रवाल ने पिछले सत्र के आय-व्यय का  विवरण प्रस्तुत किया। नव मनोनीत सोसाइटी होलीबंधु मिलन के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने बताया कि वे अपनी नई टीम का गठन करके समय से पूर्व सभी को सूचित कर देंगे। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष स्थानीय प्रदर्शनी मैदान में सोसाइटी का होली बंधु मिलन होता आ रहा है, लेकिन इस वर्ष अपरिहार्य कारणों से प्रदर्शनी मैदान उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में अध्यक्ष और उनकी पूरी समर्मित टीम का यह प्रयास है कि वे आयोजन को सफल बनाने हेतु जनता मैदान हो या और कोई जगह की तलाश कर फाइनल कर देंगे।

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *