Home / Odisha / पीएचडी मैदान से युवक की रक्तरंजित लाश बरामद

पीएचडी मैदान से युवक की रक्तरंजित लाश बरामद

  •  हत्या का संदेह

संबलपुर। बीती रात स्थानीय पीएचडी मैदान से एक अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश बरामद किया गया है। मृतक के मूंह एवं शरीर के अन्य भागों में जख्म के अनेकों निशान देखा गया है। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि पहले युवक की बेरहमी से हत्या की गई, उसके बाद उसकी लाश को वहां फेंक दिया। मामले की खबर पाकर अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा सदलबल मौकाए वारदात पर पहुंचे और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया। अंईठापाली पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और मामले की छानबीन की जा रही है। अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा ने बताया कि फिलहाल शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा मामले पर छाया धूंध छंट नहीं पाया था।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

घने कोहरे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर तीन उड़ानें रद्द, पांच विलंबित

    बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता रही बेहद कम भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर …