-
होटल मालिकों से तीन सप्ताह का ब्यौरा मांगा गया

संबलपुर। महामारी का रूप धारण कर चूके कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की विशेष बैठक हुई। डीएम शुभम सक्सेना की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में जिला के सभी वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कोरोना की भयावता से निपटने, नियंत्रण करने एवं इस बीमारी को लेकर लोगों में सचेतनता जाग्रत करने संबंधित विषयों पर विस्तारित चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के प्रति लोगों की जिज्ञासा को शांत करने हेतु संबलपुर नगर निगम सभी वार्ड के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी के सदस्य प्रत्येक घरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने का काम करेंगे। बैठक में एसपी डा. कनवर विशाल सिंह, डीएफओ संजीत कुमार एवं उपजिलाधीश अनिरूद्ध प्रधान समेत अनेकों प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस बीच जिला प्रशासन की ओर शहर के सभी होटल मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उनसे विदेशी पर्यटकों के विषय में पिछले तीन सप्ताह का तथ्य देने का निर्देश दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
