संबलपुर। मालगाड़ी के सामने कुदकर एक युवती ने आत्महत्या कर लिया। यह घटना माझीपाली स्टेशन के पास हुई। मृतका का नाम कल्याणी खडिय़ा बताया गया है तथा वह मालीमुंडा की रहनेवाली थी। मामले की खबर पाकर रेलवे पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और मृतका की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। कल्याणी ने आत्महत्या किन हालातों में किया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
