भुवनेश्वर। ओडिशा के नयागढ़ जिले के रणपुर थाना क्षेत्र के संगड़ रोड के समीप मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि गंभीर रूप से घायल की पहचान रामचंद्र रथ के रूप में बतायी गयी है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी और दूसरा घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल रथ को रणपुर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे भुवनेश्वर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सूचना पर रणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि ट्रक का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …