भुवनेश्वर. राज्य सरकार द्वारा कोरोना को राज्य आपदा घोषित किये जाने के बाद लगाये गये प्रतिबंधों का सही रुप से पालन हो रहा है कि नहीं, इसकी निगरानी करने के लिए भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण व भुवनेश्वर महानगर निगम द्वारा तीन- तीन टीमों को का गठन किया है. इसके लिए दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिनेमा हाल, स्कूल, जिम आदि बंद करने के लिए सरकार द्वारा दिये गये निर्देश का पालन सही रुप से हो रहा है कि नहीं इसकी जांच यह टीमें करेंगी.
अनुसूचित जनजाति शोध व प्रशिक्षण प्रतिष्ठान बंद रहेगा
भुवनेश्वर. कोरोना के कारण भुवनेश्वर के सीआरपी चौक पर स्थित अनुसूचित जनजाति शोध व प्रशिक्षण प्रतिष्ठान को रखने का निर्णय किया गया है. इसके निदेशक प्रो अखिल बिहारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करोना के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
