भुवनेश्वर। आजादी का अमृत महोत्सव व नेताजी सुभाष बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कटक में अनेक कार्यक्रमों का आय़ोजन किया गया। नेताजी सुभाष बोस जयंती के अवसर पर कटक के हाईकोर्ट से नेताजी सुभाष के जन्म स्थान तक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। कटक के मेयर सुभाष सिंह ने इसे हरी झंडी दिखायी।
इसी तरह कटक में सीआरपीएफ व आईटीबीपी की ओर से युद्धास्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कटक में सीआरपीएफ व आईटीबीपी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अन्य सामाजिक संगठन व समाज के लोगों की भी भागीदारी रही।
स्वतंत्रता के अतृत महोत्सव व नेताजी सुभाष बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 17 से 23 जनवरी के पूरे देश में बीच आइकोनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रुप से कायक्रम आयोजित किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
