-
अवैध खनन के धंधे से भारी मुनाफा का लगा है आरोप
भुवनेश्वर। तालचेर से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) विधायक ब्रज किशोर प्रधान खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों के मुताबिक, बीजद विधायक ब्रज किशोर प्रधान आज दोपहर करीब डेढ़ बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। बताया जाता है कि अवैध खनन के धंधे से प्रधान को भारी मुनाफा हुआ है, जिसके लिए ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है। दावा यह है कि उन्होंने आवश्यक वैधानिक अनुमोदन के बिना अवैध खनन के माध्यम से कथित रूप से अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त किया है।
इससे पहले, केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर खानों के मालिक और चंपुआ के पूर्व विधायक जीतू पटनायक से पूछताछ की थी। सूत्रों ने दावा किया कि प्रधान को ईडी ने जीतू पटनायक के साथ व्यापारिक संबंध होने के कारण तलब किया है।
सूत्रों ने कहा कि ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 17 के तहत उनका बयान दर्ज कर सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
