
संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग में टेकनिकल फेस्ट समावेश का आयोजन किया गया। डीएम शुभम सक्सेना ने बतौर मुख्य अतिथि इस समावेश का उदघाटन किया। समावेश में विश्वविद्यालय के कुलपति अटल चौधरी, छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर सुधांशु शेखर दास, आर्किटेक्चर विभाग प्रमुख डा. भारती महापात्र एवं डा. हरिश साहू विशेष तौरपर शामिल हुए। समावेश में आर्किटेक्चर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारित आलोचना किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
