भुवनेश्वर – ओडिशा में अभी तक एक भी कोरोना पोजिटिव मामला सामने नहीं आया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव निकुंज धल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य मे विभिन्न समय पर 138 लोगों को कोरोना को लेकर निगरानी में रखा गया है। इसमें से 15 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि इन 15 में से 9 लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल, संबलपुर के बुर्ला में 2 तथा भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में 4 लोगों को भर्ती कराया गया था।