भुवनेश्वर। लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग की प्रमुख सहयोगी के रुप में बतायी जा रही श्रद्धांजलि बेहरा द्वारा कटक हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिका खारिज हो गयी है। ओडिशा उच्च न्यायालय ने उनकी आवेदन को खारिज किये जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। इसके बाद अब उन्हें समन के अनुसार आगामी 24 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा, यह स्पष्ट हो गया है।
अर्चना नाग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने श्रद्धांजलि को भी आरोपित बताने के कारण उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी।