-
स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा और बूस्टर डोज लेने की अपील की
-
19 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान का नया दौर
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना टीकाकरण अभियान फिर से प्रारंभ होगा। इसके लिए एक लाख कोविसील्ड के टीके उपलब्ध होंगे। 19 जनवरी से राज्य में फिर से टीकाकरण अभियान का प्रारंभ होगा। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक विजय महापात्र ने पत्रकारों से बातचीत में देते हुए कहा कि इन टीकों को सभी जिलों में वितरित किया जाएगा। किन टीकाकरण केन्द्रों में टीका प्रदान किया जाएगा, इसकी सूचना भी दी जाएगी। इस कारण हम अपील करते हैं कि जिन लोगों ने दूसरा टीका या बूस्टर डोज नहीं लिया है, वे टीका लें।
उन्होंने कहा कि चीन में संक्रमण बढ़ने की घटना को एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन राज्य में संक्रमण उस ढंग से बढ़ा नहीं है। हम आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना टेस्टिंग कर रहे हैं। ओडिशा में उस तरह की खराब स्थिति नहीं आयी है और हम काफी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन जिस ढंग का संक्रमण बढ़ने का अनुमान किया जा रहा है, उसे ध्यान में रखकर हम टीका न लेने वाले लोगों से टीका लेने की अपील करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
