Home / Odisha / पीएम आवास के लोगो पर राजनीतिक घमासान

पीएम आवास के लोगो पर राजनीतिक घमासान

  •  बीजद और भाजपा आमने-सामने, आरोप-प्रत्यारोप तेज

  • योग्य हिताधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास न मिलने पर होगा प्रचंड आंदोलन – भाजपा

भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लोगो को लेकर राजनीति घमासान छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) आमने-सामने आ गई हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगो लगाने की मांग की है और इसकी जगह लगाये जाने वाले बीजू पक्का आवास योजना के लोगो का विरोध किया है। इसके साथ ही भाजपा ने हिताधिकारियों का चयन पारदर्शी तरीके से करने की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि जो इस योजना के लिए योग्य हैं, उन्हें ही इसका लाभ दिया जाए। पार्टी के आधार पर अपने लोगों को इसका लाभ न दिया जाए। यदि सही लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा तो भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार को यह चेतावनी दी। भारतीय जनता पार्टी पहले से ही यह आरोप लगाती रही है कि इस योजना में सही हिताधिकारियों के बजाय राज्य सरकार अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जिनके पास घर हैं उन्हें इसका लाभ देती रही है।

पार्टी के आधार पर लाभार्थियों का हुआ सर्वे

हरिचंदन ने कहा कि योग्य लाभार्थियों को ही आवास मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2018-19 में जो सूची आयी थी, उसे पार्टी के आधार पर तैयार किया गया था। इस बार भी जो सर्वे किया गया है, वह भी पार्टी के आधार पर किया गया है। राज्य सरकार गलत तरीके से पार्टी के लोगों को इस योजना का लाभ देने का प्रयास कर रही है। बीजू जनता दल के साथ जुडे लोगों को ही इस योजना में लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। आम लोग व अन्य पार्टियों से जुड़े गरीब लोगों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए यदि योग्य लोगों को इस योजना से वंचित रखा जाएगा, तो भाजपा इस पर जोरदार आंदोलन करेगी।

पूरी पारदर्शिता बरती जाए – हरिचंदन

हरिचंदन ने कहा कि 2028-19 में प्रोविजनल वेटिंग लिस्ट के अनुसार लगभग डेढ़ लाख योग्य हिताधिकारी थे, लेकिन इस बार के संभावित सूची में उन लोगों का नाम गायब है। इसलिए संदेह उत्पन्न हो रहा है। भाजपा मांग करती है कि इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जाए तथा उस सूची को रेफरल के रूप में लेकर आवास का आवंटन किया जाए। अयोग्य हिताधिकारियों के बारे में सूचना देने व शिकायत करने वालों क नाम गुप्त रखा जाए, अन्यथा प्रत्येक गांव में विवाद होगा।

 प्रधानमंत्री आवास योजना का ही लोगो लगाया जाए

उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना का ही लोगो लगाया जाए। यह केन्द्रीय योजना है। इसलिए इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना का ही लोगो लगे। यदि बीजद सरकार अपना लोगो लगाने का प्रयास करती है तो इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

ओडिशा सरकार के लोगो पर क्या है समस्या – बीजद

भाजपा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल सामल ने पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ओडिशा सरकार का लोगो लगाने पर क्या समस्या है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में यद्यपि केन्द्र सरकार 60 प्रतिशत की राशि प्रदान करती है, लेकिन इंसेंटिव व प्रशासनिक खर्च को देखा जाए तो राज्य सरकार को 50 प्रतिशत से अधिक खर्च कर रही है। इस दृष्टि से देखा जाए तो प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार का लोगो लगने पर क्या समस्या है।

बीजद केन्द्रीय योजनाओं को नहीं करती हाइजैक

बीजद नेता ने कहा कि हम केन्द्रीय योजनाओं को हाइजैक नहीं करते हैं, केन्द्र सरकार हमारी योजनाओं को कॉपी करती है।

चयन प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप गलत

बीजद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल सामल ने इस योजना के लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया में अनियमितता होने के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हिताधिकारियों के चय़न में पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है। यदि किसी प्रकार किसी अयोग्य हिताधिकारी को इसमें शामिल किया जा रहा है, तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भाजपा इस तरह के आरोप बार-बार लगा कर लोगों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *