-
दृश्यता में भारी गिरावट के कारण हुई यह घटना
पुरी। घने कोहरे के कारण आज चिलिका में फिर एक नाव फंस गयी। यह नाव सातपड़ा से जानीपुड़ा जा रही थी, जिसमें लगभग 20 लोग सवार थे। नाव आज सुबह झील के बीच में फंस गई। सूत्रों के अनुसार, झील के ऊपर घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी गिरावट के कारण यह घटना हुई।
उल्लेखनीय है कि चिलिका झील में पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगभग 25 भक्तों को लेकर एक अन्य नाव, कालीजय द्वीप, जिसे मछुआरों की अधिष्ठात्री देवी का निवास माना जाता है, तक ले जाती है। इस मामले में भी घने कोहरे के कारण केवट मंदिर की दिशा नहीं देख पा रहा था।
घटना के बाद अधिकारियों ने नावों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
