बारिपदा। मयूरभंज जिले के जमसोला इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने होटल के एक कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीने में गोली लगने से होटल के कर्मचारी को बारिपदा अस्पताल ले जाया गया और बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। होटल कर्मचारी का इलाज चल रहा है।
एससीबी आपातकालीन अधिकारी, बीएन महाराणा ने कहा कि हमने एक्स-रे और अल्ट्रा साउंड किया है और आवश्यकता पड़ने पर सीटी स्कैन भी किया जाएगा। विस्तृत जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि सर्जरी की आवश्यकता है या नहीं। उधर, पुलिस ने फायरिंग की घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि होटल के लड़के ने झारपोखरिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजनालय में आए बदमाशों को खाना परोसा था। आरोप है कि खाने को लेकर बदमाशों ने होटल के लड़के से झगड़ा किया और बाद में उस पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
