भुवनेश्वर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने नयापली निवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। आमंत्रित पण्डितों में मुख्य ब्रजेंद्र दाश, पं प्रताप, पं दिलीप, पं निहार और पं मानस ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। मुख्य यजमान के रूप में प्रो अच्युत सामंत ने आरती की और अंत में सभी ब्राह्मणों को आदर समर्पित किया।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …