Home / Odisha / युवाओं को समर्पित रहा बिस्वास, भुवनेश्वर का मकर संक्रांति खिचड़ी बंधुमिलन

युवाओं को समर्पित रहा बिस्वास, भुवनेश्वर का मकर संक्रांति खिचड़ी बंधुमिलन

  •  छठपूजा के सफल आयोजन के लिए सम्मानित की गयी युवा टीम

  • बच्चों और महिलाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित

भुवनेश्वर। राजधानी स्थित गुजरात भवन, चन्द्रशेखरपुर में बिस्वास, भुवनेश्वर का मकर संक्रांति खिचड़ी बंधुमिलन युवाओं के प्रति समर्पित रहा। इस मौके पर छठपूजा के सफल आयोजन के लिए युवा टीम को सम्मानित किया गया था उन्हें आगे बढ़कर जिम्मेदारियों को ग्रहण करने का आह्वान किया गया। समारोह का आयोजन अध्यक्ष संजय झा, सचिव चन्द्रशेखर सिंह, अजय बहादुर सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुआ। इसमें बिस्वास-परिवार के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बिस्वास-परिवार की महिलाओं ने हाऊजी खेला। समारोह में बिस्वास के युवा

अभिषेक मिश्र, अभिषेक चौरसिया, बचा कुमार सिंह, धुरेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, गोविन्द चन्द्र सिंह, गोपी चन्द्र सिंह, राहुल साहा, रोहित साहा और नीरज कुमार सिंह आदि को उनके गत वर्ष आयोजित सामूहिक छठ पूजा में असाधारण सहयोग के लिए स्मृतिचिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर हिन्दी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बिस्वास के सभी सदस्य आपस में मेल-मिलापकर आपसी सौहार्द को बढ़ावा दिये तथा अंत में सभी मिलकर एकसाथ खिचड़ी, लिट्टी-चोखा और अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों आदि के साथ रात्रिभोज किया। बिस्वास, भुवनेश्वर का आयोजित खिचड़ी बंधुमिलन यादगार रहा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *