भुवनेश्वर। गांजा की तक्सरी किये जाने के संदेह में आवकारी विभाग के अधिकारियों ने आज कटक जिले में एक बस पर छापा मारा, लेकिन वहां से गांजे के बदले नकद पैसे प्राप्त हुए। इतनी भारी मात्रा में पैसे देखकर आवकारी विभाग के अधिकारी चौंक गये। वहां से कुल 80 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवकारी विभाग के अधिकारी कटक जिले में टांगी टोल गेट के पास कोलकाता जाने वाली एक बस में छापा मारा। इस दौरान वहां से 80 लाख रुपये बरामद किये गये। यह पैसा कालाधन होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने सुकुमार दास नामक एक व्यक्ति को इस संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ किये जाने वाले व्यक्ति के रिश्तेदारों का एक कटक के बालू बाजार इलाके में एक आभूषण की दुकान है। यह पैसा उस आभूषण दुकान के होने की संदेह व्यक्त किया जा रहा है।