-
तीन दिवसीय आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी
कटक. नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम की ओर से मानिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में 13 से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 13, 14 एवं 15 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक राधा स्वरूपा जया किशोरी जी के मुखारविंद से होगा. इस कार्यक्रम को लेकर मारवाड़ी क्लब में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम के अध्यक्ष कमल सिकारिया, महासचिव पदम कुमार भावसिंहका, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, संतोष कुमार गौरसेरिया, दिनदयाल क्याल एवं अरुण कुमार सिंघानिया मुख्य रूप से उपस्थित रहकर पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए अध्यक्ष कमल सिकारिया ने कहा कि इस गोशाला में मशीनों द्वारा गायों के गोबर से गोबर काष्ठ का निर्माण कार्य अपने चरम पर है. उक्त गोबर काष्ठ का उपयोग व्यक्तियों के दाह संस्कार के समय लकड़ी के श्रेष्ठतम विकल्प के रुप में किया जा रहा है. स्थानीय जनमानस ने इसे श्रद्धा के साथ अपनाया है. गोबर काष्ठ के उपयोग से पेड़ों के कटने से पर्यावरण को हरा भरा रखने में सहायता मिल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य गो खाद्य केंद्र का निर्माण करना है. नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम से वर्तमान में स्थित एवं भविष्य में आने वाली गायों के रखरखाव एवं गोशाला के व्यवस्थित एवं निर्वात संचालन के लिए टांगी के पास राजपथ पर एक 66000 वर्ग फीट स्थान का चयन कर लिया गया है , जहां करीब 30000 वर्ग फीट के भूखंड पर एक बहुउद्देशीय भंडार का निर्माण कर किराए पर दिए जाने की योजना है. महासचिव पदम भावसिंहका ने नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम में किए जा रहे सेवा कार्य की पूरी जानकारी पत्रकार सम्मेलन में दी एवं नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम एक संस्कृत में नृत्य नाटिका का सांस्कृतिक आयोजन स्थानीय मारवाड़ी क्लब के प्रांगण में 13, 14 एवं 15 मार्च को प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से साईं 7:00 बजे तक मंचन किया जाएगा . उन्होंने कहा कि राधा स्वरूपा पूज्य जया किशोरी जी अपने सुमधुर कंठ एवं चिर परिचित अंदाज से उक्त मायरे का संगीत में मंचन करेगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम अग्रवाल ने की. उपाध्यक्ष सुनील मुरारका, जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल (छोटू) का पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने में सराहनीय योगदान रहा.