-
केन्द्रीय रेलवे, संचार, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा
-
कहा-प्रधानमंत्री ने इस काम के लिए दिया है 11 सौ करोड़ रुपये
-
आठ स्थानों पर होगी साफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क की स्थापना
-
इसी साल 31 दिसंबर तक पूरा होगा कार्य
भुवेनश्वर। ओडिशा के प्रत्येक गांव व स्कूल में हाईस्पीड केबुल पहुंचेगा। यदि राज्य सरकार ने सहयोग किया तो इस काम में तेजी आ सकेगी। इसके साथ ही ओडिशा के 8 स्थानों पर साफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क की स्थापना की जाएगी। इस साल 31 दिसंबर तक इनका कार्य पूरा हो जाएगा। कटक व भुवनेश्रर में 5-जी सेवाओं का शुभारंभ आज हो गया है। वहीं पूरे राज्य में आगामी दो सालों को अंदर य़ह सेवा पहुंचेगी। 5-जी सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय रेलवे, संचार, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक पूरे राज्य में यह सेवा प्राप्त होगी। इसी तरह 2024 15 अगस्त तक पूरे राज्य में टावार कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में 5-जी लागू करने में ढाई से तीन लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। 4-जी के साथ 5-जी का मूल्य भी लगभग समान रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में फाइबर केबुल बिछाने के लिए 11 सौ करोड़ रुपये दिये हैं।