कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा की ओर से नया सड़क में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष सुरेश कमानी की अध्यक्षता में नुक्कड़ होली का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में रंग-अबीर से परहेज करते हुए केसरिया चंदन से तिलक एवं फूलों की होली खेली गई.
इस अवसर पर भजन गायक मिस मोनाली, निर्मल पुरवा, पप्पू सांगानेरिया, दीपू बाजोरिया, यशवंत चौधरी, कमल वशिष्ठ एवं रिद्धि सिद्धि ने एक पर एक राजस्थानी होली गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ठंडाई एवं पकौड़े का आनंद लेते हुए लोगो ने फूलों की होली मनाई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल सिंघी एवं सम्मानित अतिथि युवा समाजसेवी नरेश गनेरीवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
इस अवसर पर विश्वनाथ धानुका, सत्यनारायण भरालेवाला, सज्जन केजरीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, किशन मोदी, राधाकिशन सदानी, शैलेश कुमार वर्मा, हजारीमल मुंधड़ा, राधेश्याम मोदी, रामकरण अग्रवाल, रामकृष्ण शर्मा, विजय अग्रवाल सहित समाज के कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष सुरेश कमानी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया.