-
स्वास्थ्य निदेश ने की सतर्कता बरतने की अपील
भुवनेश्वर। कोरोना को लेकर अगले 30 से 40 दिन अति महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान तक हमें अति सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने आज ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में संक्रमण संख्या 10 के अंदर है। इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन हमें अति सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में हॉकी विश्वकप के मैच होने वाले हैं। ऐसी स्थिति में जिन स्थानों पर हॉकी मैच खेले जाएंगे, वहां अधिक टेस्टिंग की जाएगी। स्टेडियम के अंदर भी टेस्टिंग की जाएगी।
अन्य राज्यों में बढ़ा, ओडिशा में भी बढ़ेगा
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने कहा कि यदि अन्य राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता है, तो हमारा राज्य भी अछूता नहीं रहेगा। राज्य में भी कोरोना संक्रमण में उछाल आयेगी।
एक्सबीबी 1.5 वेरिअंट देश में चिह्नित हुआ
उन्होंने कहा कि एक्सबीबी 1.5 वेरिएंट देश में चिह्नित हो चुका है। रुप बदलना कोरोना का चरित्र है। अब तक यह अनेक बार अपना रूप बदल चुका है। नये वेरिएंट के लक्षण क्या हैं और यह कितना भयावह है, उसको लेकर अभी सही जानकारी नहीं है।
टीकाकरण को लेकर कोई नया निर्देश नहीं
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार का कोई नया निर्देश नहीं आया है। राज्य में टीकाकरण की समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं हैं। केन्द्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु की कर दी जाएगी।