भुवनेश्वर. राज्य के विभिन्न जिलों में विशेष कर पश्चिम ओडिशा के जिलों में पंजीकरण के बावजूद किसानों से धान की खरीद न किये जाने को लेकर प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने गहरी चिंता व्यक्त की. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री ने इस बात का आश्वासन दिया था कि पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जाएगी, लेकिन उनके इस आश्वासन को पूरा नहीं किया जा रहा है. पश्चिम ओडिशा के अनेक इलाकों में किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. इस कारण किसान परेशान हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह इस बारे में राज्य सरकार से किसानों से धान की खरीद करने के लिए निर्देश दें.
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …