Home / Odisha / कारोना वायरस को लेकर सामाजिक मेल मिलाप से बचने के लिए स्वास्थ्य सचिव की सलाह

कारोना वायरस को लेकर सामाजिक मेल मिलाप से बचने के लिए स्वास्थ्य सचिव की सलाह

  • लोगों से जागरुक रहने का किया आह्वान

  • कटक में और तीन नए संदिग्ध मरीज कराये गये भर्ती

  • भुवनेश्वर में एक नियंत्रण कक्ष भी बना

  • हेल्प लाइन नंबर किया गया जारी

भुवनेश्वर- राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संभावित कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक मेल-मिलाप वाले कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी है। हालांकि प्रदेश में होली खेलने से कोई मनाही नहीं की गई है, मगर होली खेलते समय कुछ सावधानियां बरतने की सलाह अवश्य दी गई है। होली खेलते समय अपने दोस्तों से गले मिलने, दल बद्ध होकर होली खेलने, मुंह में रंग लगाने से परहेज करने को कहा गया है। खासकर सर्दी,  खांसी,  बुखार होने पर होली न खेलने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अखबारों,  टेलिविजन चैनलों में विज्ञापन देते हुए होली खेलने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि करोना वायरस के संभावित संक्रमण से खुद को दूर रखकर ही इससे बचाव हो सकता है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भुवनेश्वर में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया है। जिसका फोन नंबर है 0674-2390466 इसके अलावा मोबाईल नंबर 9439994857 – 9439994859  पर संपर्क करने की हिदायत दी गई है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेवसाइट http://www.health.odisha.govt.in  पर लॉगअन करने को कहा गया है। इधर, कटक के बड़ा मेडिकल यानी श्री रामचन्द्र भंज मेडिकल में और तीन संदिग्ध कारोना मरीज रविवार को भर्ती हुए हैं। इनमें से एक चीन से लौटने वाला इंजीनियर, आगरा से लौटने वाला एक युवक और भुवनेश्वर के एक होटल में काम करने वाला कर्मचारी है। इन तीनों संदिग्ध मरीजों के नमूने भुवनेश्वर में मौजूद आरएमआरसी और पुणे के राष्ट्रीय लेबोरेटरी को परीक्षण के लिए भेजा गया है। हाल ही में आयरलैंड का एक नागरिक जो कि संदिग्ध करोना मरीज के तौर पर एससीबी में आए थे और वह वार्ड में एडमिशन ना होगा अचानक कहीं गायब हो गए थे। इसको लेकर राज्यभर में चर्चा छायी रही और आखिरकार उन्हें भुवनेश्वर में पाया गया। ऐसे में अब कोई भी संदिग्ध कोरोना मरीज एससीबी मेडिकल से फरार ना हो पाए उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अस्पताल की ओर से सुरक्षा गार्ड वार्ड में तैनात किये गये हैं। इसके अलावा वार्ड के बाहार पुलिस भी तैनात कर दी गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार, बालेश्वर का एक इंजीनियर हाल ही में चीन से लौटा था। आगरा से लौटने वाला एक युवक और भुवनेश्वर की एक होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी को बुखार, सर्दी और खांसी होने हेतु और यह लक्षण उनमें कुछ दिनों तक जारी रहने हेतु एससीबी मेडिकल के मेडिसिन आउटडोर को सलाह मशविरा करने आए थे यह तीनों संदिग्ध मरीज। एक चीन से लौटने हेतु और अन्य दो विदेशी पर्यटकों के आसपास घूमने फिरने हेतु वह कारोना के चपेट में आने की आशंका जताते हुए उन्हें कारोना वार्ड में भर्ती की गई है। इन तीनों संदिग्ध करोना मरीज एससीबी मेडिकल स्वतंत्र करोना वार्ड में भर्ती न होने के लिए जिद पर अड़े रहे। लेकिन एससीबी सुरक्षाकर्मियों की मदद से व पुलिस की मदद से एससीबी के स्वतंत्र कारोना वार्ड में खा गया है। इन तीनों संदिग्ध मरीजों को मिलाकर एससीबी में कुल 5 संदिग्ध कारोना मरीज भर्ती हैं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी

सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *